​बाजार में बड़ा धमाका: चांदी की कीमतों ने रचा इतिहास, 3 लाख के पार पहुंचे भाव, सोना भी हुआ महंगा

​बाजार में बड़ा धमाका: चांदी की कीमतों ने रचा इतिहास, 3 लाख के पार पहुंचे भाव, सोना भी हुआ महंगा
X


​ सराफा बाजार में आज एक अभूतपूर्व तेजी देखने को मिली है। वैश्विक बाजारों में आए उछाल और भारी निवेश के चलते चांदी की कीमतों ने 3 लाख रुपये प्रति किलो के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। चांदी के साथ-साथ सोने की कीमतों में भी जोरदार तेजी दर्ज की गई है, जिससे जेवर खरीदने वालों के पसीने छूट रहे हैं।

​क्यों आ रही है इतनी तेजी?

बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आर्थिक अनिश्चितता और औद्योगिक मांग में बढ़ोतरी के कारण कीमती धातुओं के दाम आसमान छू रहे हैं। चांदी का उपयोग इलेक्ट्रिक वाहनों और सोलर पैनलों में बढ़ने के कारण इसकी मांग सप्लाई के मुकाबले कहीं अधिक हो गई है।

​आम आदमी पर असर:

शादियों के सीजन से ठीक पहले आई इस रिकॉर्ड तोड़ तेजी ने आम आदमी के बजट को बिगाड़ दिया है। मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए अब चांदी के बर्तन या सोने के आभूषण खरीदना एक बड़ी चुनौती बन गया है। निवेशकों के लिए यह जश्न का समय है, वहीं ग्राहकों में भारी ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है।

​व्यापार जगत, सराफा बाजार और आपके शहर की हर बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर।

Next Story