सोने-चांदी के रिकॉर्ड भाव से व्यापारियों में खलबली, उधारी पर सख्त रोक

X

भीलवाड़ा राजकुमार माली । सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने-चांदी के भावों ने नया रिकॉर्ड बना दिया। सोना जहां 113000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोला गया, वहीं चांदी का भाव 129000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया। लगातार हो रही इस तेजी ने व्यापारियों और ग्राहकों दोनों की नींद उड़ा दी है।

व्यापारियों ने लगाई उधारी पर रोक

जानकार सूत्रों के अनुसार, लगातार बदलते भावों के चलते सर्राफा कारोबारी अब उधार लेन-देन से पूरी तरह पीछे हट गए हैं। उनका कहना है कि आज के भाव पर यदि कोई ग्राहक उधारी लेता है और एक-दो महीने बाद भुगतान करता है, तो उस बीच कीमतें और बढ़ सकती हैं। ऐसे में व्यापारी को भारी नुकसान उठाना पड़ता है।

एक सर्राफा व्यापारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा—

"आज अगर कोई ग्राहक 113000 रुपये के भाव पर सोना उधार लेता है, तो संभव है कि अगले महीने तक यह 116000 या उससे भी ऊपर पहुंच जाए। ऐसे में व्यापारी घाटे में फंस जाता है। इसी वजह से अब उधार देना बंद कर दिया गया है।"

छोटे ग्राहकों की बढ़ी मुश्किलें

उधारी बंद होने से छोटे और मध्यमवर्गीय ग्राहकों पर सीधा असर पड़ा है। पहले त्योहारों और शादी-ब्याह के सीजन में वे उधार पर गहने खरीद लेते थे और बाद में भुगतान कर देते थे। अब उन्हें नकद राशि लेकर ही खरीदारी करनी पड़ रही है। इससे कई ग्राहक फिलहाल इंतजार की मुद्रा में हैं।

बाजार में सतर्कता

सोने-चांदी के इस रिकॉर्ड भाव ने निवेशकों को भी असमंजस में डाल दिया है। कुछ लोग इसे सुरक्षित निवेश मानकर खरीदारी कर रहे हैं, वहीं व्यापारी ज्यादा स्टॉक रखने से बच रहे हैं। उनका कहना है कि बढ़ते भावों के बीच जोखिम उठाना ठीक नहीं।

त्योहारी सीजन पर पड़ सकता है असर

नवरात्रा और दीपावली जैसे त्योहार करीब हैं। आमतौर पर इन अवसरों पर सोने-चांदी की मांग सबसे ज्यादा रहती है। मगर यदि भाव इसी तरह आसमान छूते रहे और उधार पर रोक बनी रही, तो बाजार में ग्राहकों की भीड़ घट सकती है। व्यापारी मानते हैं कि नकद बिक्री से कारोबार सुरक्षित रहेगा, लेकिन खरीदारी का ग्राफ कुछ गिर सकता है।

लगातार बदलते भावों से धड़कनें तेज

दिनभर में कई बार बदलते रेट से व्यापारी सतर्क हो गए हैं। सुबह और शाम के भावों में हजारों रुपये का फर्क देखने को मिल रहा है। इस कारण कारोबारियों ने केवल नकद और तत्काल लेन-देन पर जोर देना शुरू कर दिया है।

👉 कुल मिलाकर, 113000 रुपये प्रति 10 ग्राम का सोना और 129000 रुपये प्रति किलो की चांदी ने बाजार में हलचल मचा दी है। व्यापारी अब जोखिम से बचने के लिए उधारी पर पूरी तरह रोक लगा रहे हैं, जबकि ग्राहक नकद भुगतान करने को मजबूर हैं। आने वाले हफ्तों में यह स्थिति बनी रहती है या बदलती है, यह पूरी तरह अंतरराष्ट्रीय बाजारों की चाल पर निर्भर करेगा।


Next Story