भीलवाड़ा में महंगी सब्जियां , मटर ने लगाई छलांग 150 के पार

भीलवाड़ा में मटर के दाम 150रुपए किलो तक पहुंचे:बड़ी मात्रा में हरी सब्जियां मंडी आ रही
भीलवाड़ा | भीलवाड़ा में आवक ज्यादा होने के बावजूद हरी सब्जियों के दामों में तेजी बनी हुई है। रिटेल बाजार में मटर के दाम 150से 200 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं। मंडी में इन दिनों पालक, मूली, गाजर, मटर, गोभी, टमाटर, बथुआ, मेथी, हरा प्याज, धनिया, हरी मिर्च, शिमला मिर्च, लौकी, आलू और प्याज जैसी सब्जियों की बड़ी मात्रा में आवक हो रही है।
मंडी व्यापारी मथुरा लाल माली ने कहा- इस बार मौसम में हल्की बारिश और शादी सीजन शुरू होने से सब्जियों की मांग अचानक बढ़ गई है। किसान अच्छी क्वालिटी की फसल मंडी में ला रहे हैं। इससे थोक में आवक तो अधिक है, लेकिन बाजार में दामों में स्थिरता नहीं आ रही।
फिलहाल मटर150 रुपये प्रति किलो, जबकि परवल, देसी करेला और फूल गोभी 60 रुपये किलो के भाव से बिक रहे हैं। स्थानीय सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि आवक कमजोर और त्योहारी मांग तेज होने से दामों में उछाल जारी है।इस समय बाजार में मटर की डिमांड सबसे ज्यादा है। हिमाचल प्रदेश (शिमला), पंजाब और मध्यप्रदेश (रतलाम) से मटर आ रहा है। हिमाचल से आने वाले मटर की क्वालिटी बेहतर है, जिनकी एक फली में 8 से 10 दाने होते हैं, इसलिए इसकी मांग बढ़ी है। वहीं पंजाब और एमपी से आने वाले मटर में बारिश की वजह से क्वालिटी कमजोर है, कई फलियों में एक-दो दाने ही निकल रहे हैं।
टमाटर के भाव स्थिर
मंडी में टमाटर की डेली आवक हो रही है, यानी करीब 100 टन प्रतिदिन। आवक बढ़ने से थोक में टमाटर 20 से 22 रुपए किलो बिक रहा है, हालांकि रिटेल में इसके दाम 50 से 60 रुपए किलो हैं।
महंगाई से पहले ही जूझ रहे आम उपभोक्ताओं पर इसका असर गहराई से पड़ा है। नवरात्रि से दीपावली तक के त्योहारी सीजन में आम आदमी का बजट बिगड़ गया है।
ग्रामीण क्षेत्रों में किसान इस समय धान की कटाई और मिंसाई में व्यस्त हैं। हालांकि किसानों को उम्मीद है कि अगले 15 दिनों में नई फसल बाजार में आने लगेगी, जिससे आवक बढ़ेगी और दामों में गिरावट आने की संभावना है। फिलहाल मौसम साफ है और कीट प्रकोप का खतरा भी कम है, जिससे किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है।
