दो दिन में बढ़े 900 रुपए: भीलवाड़ा में सोना 76 हजार का आंकड़ा,और चांदी 89 हजार पार

भीलवाड़ा में सोना 76 हजार का आंकड़ा,और चांदी 89 हजार पार
X

भीलवाड़ा ।हलचल सोने चांदी के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं मंगलवार को सोने में 400 रुपए का उछाल आया है जबकि सोमवार को ₹500 की वृद्धि दर्ज की गई थी।

कीमती धातुओं ने दामों का नया रिकार्ड कायम किया है। अंतरराष्ट्रीय बुलियन मार्केट में सोने की कीमतें रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गई।मंगलवार को कामेक्स पर सोना वायदा 10 डालर उछलकर 2631 डालर प्रति औंस और चांदी वायदा 36 सेंट बढ़कर 30.39 डालर प्रति औंस पर कारोबार करते देखे गए। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के 0.50 प्रतिशत ब्याज दर कटौती से बाजार मजबूत तो है ही।

बाजार को आसार है कि ब्याज दर कटौती आगे भी जारी रहेगी। ऐसे में आगे भी कीमती धातुओं में तेजी की उम्मीद बरकरार है। व्यापारियों का कहना है कि श्राद्धपक्ष की वजह से बाजार में ग्राहकी कमजोर है लेकिन नवरात्रि से बाजार में चहल-पहल शुरू हो जाएगी।कई प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं से मिले-जुले क्रय प्रबंधक सूचकांक रीडिंग ने भी सोने की मांग को बढ़ावा दिया। इनमें मध्यपूर्व में जारी तनाव भी एक कारण है।

फेड के अगले रूख पर विश्लेषकों ने कहा है कि उन्हें साल के अंत तक कम से कम 125 आधार अंकों की कटौती की उम्मीद है।

कॉमेक्स पर सोना वायदा 2631 डालर तक जाने के बाद 2640 डालर और नीचे में 2622 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 30.39 डालर तक जाने के बाद 31.18 डालर और फिर नीचे में 30.64 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखी गई।

भीलवाड़ा के भाव

सोना रवा 76100 सोना (आरटीजीएस) 77000 सोना

चांदी 87000 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 90000

Next Story