अब गांव-गांव तक पहुंचेगा सुपरफास्ट इंटरनेट, Airtel और Elon Musk की बड़ी डील

भारतीय टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता किया है. इस समझौते के तहत एयरटेल भारत में स्पेसएक्स की स्टारलिंक हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाएं अपने ग्राहकों को प्रदान करेगी. हालांकि, एयरटेल ने स्पष्ट किया है कि यह सेवा तभी शुरू हो सकेगी जब स्पेसएक्स को भारत में स्टारलिंक की बिक्री के लिए आवश्यक सरकारी अनुमतियां प्राप्त हो जाएंगी.
ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्टिविटी पर फोकस
समझौते के तहत एयरटेल और स्पेसएक्स, एयरटेल के रिटेल स्टोर्स के माध्यम से स्टारलिंक उपकरण बेचने, बिजनेस ग्राहकों को सेवाएं देने और दूरस्थ क्षेत्रों में समुदायों, स्कूलों और स्वास्थ्य केंद्रों को जोड़ने की संभावनाएं तलाशेंगे.
भारती एयरटेल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और उपाध्यक्ष गोपाल विट्टल ने कहा, “एयरटेल ग्राहकों के लिए स्टारलिंक सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए स्पेसएक्स के साथ साझेदारी करना एक महत्वपूर्ण कदम है. यह अगली पीढ़ी की सैटेलाइट कनेक्टिविटी के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.”भीभी