प्राइवेट कंपनियों से लगभग आधी कीमत में BSNL का 199 रुपये का प्लान लॉन्च

प्राइवेट कंपनियों से लगभग आधी कीमत में BSNL का 199 रुपये का प्लान लॉन्च
X

देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने एक बार फिर प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर दे दी है. कंपनी ने कम दाम में एक नया प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान की कीमत 200 रुपये से भी कम है. BSNL ने इसकी जानकारी अपने ऑफिशियल X हैंडल पर शेयर की है. कंपनी का कहना है कि उसका प्लान प्राइवेट कंपनियों से लगभग आधी कीमत में ज्यादा फायदे दे रहा है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री SMS भी शामिल हैं. आइए आपको इस प्लान की पूरी जानकारी देते हैं.

BSNL का 199 रुपये वाला

कंपनी ने अपना नया 199 रुपये का प्लान लॉन्च किया है. कंपनी ने X पर बताया कि ये प्लान पूरे देश में हर टेलीकॉम सर्कल में यूजर्स मिल जाएगा. इसमें आपको 30 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. हर दिन 2GB डेटा, 100 फ्री SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग (नेशनल रोमिंग समेत) का फायदा मिलेगा. यानी पूरे महीने में टोटल 60GB डेटा मिल जाएगा.

अन्य टेलीकॉम कंपनियों के प्लान्स से कम्पैरिजन

कंपनी ने अपने इस प्लान की तुलना तीन दूसरी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के प्लान से भी की है और दिखाया है कि वहां ज्यादा पैसे देने के बाद भी आपको ऐसे फायदे कम मिलते हैं. प्राइवेट कंपनी का सबसे सस्ता 199 रुपये वाला प्लान सिर्फ 14 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग, डेली 2GB डेटा और 100 SMS तो मिलते हैं, लेकिन वैलिडिटी के मामले में BSNL से 16 दिन कम है.

दूसरी कंपनी 30 दिन की वैलिडिटी देने के लिए 379 रुपये तक चार्ज करती है, यानी BSNL के प्लान से करीब 180 रुपये महंगा. हालांकि फायदे लगभग वही हैं. तीसरी कंपनी 2GB डेली डेटा वाले प्लान के लिए 28 दिन की वैलिडिटी पर 365 रुपये वसूलती है. ये सारी जानकारी BSNL ने अपने पोस्ट में शेयर की है.

Next Story