रेलवे देगा RailOne ऐप से अनारक्षित टिकटों की खरीद पर 3 प्रतिशत की छूट

X
By - भारत हलचल |30 Dec 2025 6:23 PM IST
नई दिल्ली। रेलवे ने घोषणा की है कि 14 जनवरी से 14 जुलाई 2026 तक RailOne ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकटों की खरीद और किसी भी डिजिटल माध्यम से भुगतान पर 3 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। वर्तमान में RailOne ऐप पर R-वॉलेट के जरिए बुकिंग करने पर मिलने वाला 3 प्रतिशत कैशबैक अब भी जारी रहेगा।
रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (CRIS) को 30 दिसंबर 2025 को मंत्रालय द्वारा जारी पत्र में कहा गया कि इस छूट सुविधा को लागू करने के लिए आवश्यक सॉफ्टवेयर अपडेट किए जाने चाहिए। पत्र में यह भी उल्लेख है कि डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए RailOne ऐप पर सभी डिजिटल माध्यमों से टिकट बुकिंग पर यह 3 प्रतिशत छूट दी जाएगी।
मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि यह सुविधा 14 जनवरी से 14 जुलाई 2026 तक लागू रहेगी, और CRIS मई में इस प्रस्ताव पर आगे की प्रतिक्रिया देगा।
Next Story
