एयरटेल ने बढ़ाई सबसे सस्ते अनलिमिटेड प्लान की कीमत, अब चुकाने होंगे 199 रुपये

एयरटेल ने बढ़ाई सबसे सस्ते अनलिमिटेड प्लान की कीमत, अब चुकाने होंगे 199 रुपये
X

भीलवाड़ा हलचल देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक और बड़ा बदलाव किया है। कंपनी ने बिना किसी आधिकारिक घोषणा के अपने सबसे सस्ते अनलिमिटेड कॉलिंग वाले प्लान की कीमत बढ़ा दी है। अब ग्राहकों को पहले से ज्यादा खर्च करना होगा।

पहले एयरटेल यूजर्स को 189 रुपये में ट्रूली अनलिमिटेड प्लान मिलता था, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और SMS की सुविधा दी जाती थी। लेकिन अब कंपनी ने यह प्लान अपने पोर्टफोलियो से हटा दिया है। एयरटेल की वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों पर यह प्लान अब उपलब्ध नहीं है।अब कंपनी का सबसे सस्ता अनलिमिटेड प्लान 199 रुपये का हो गया है। इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 2GB डेटा और रोजाना 100 SMS की सुविधा दी जा रही है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 50 पैसे प्रति MB रह जाएगी।इसके साथ ही यूजर्स को Wynk Music का एक्सेस और Airtel Thanks ऐप पर मिलने वाले कुछ एक्सक्लूसिव ऑफर्स भी मिलेंगे। हालांकि एयरटेल ने इस बदलाव की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन वेबसाइट और ऐप से 189 रुपये वाले प्लान का हटना इस बदलाव की स्पष्ट पुष्टि करता है।

टेलीकॉम विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में अन्य कंपनियां भी अपने लो-कॉस्ट अनलिमिटेड प्लान्स में इसी तरह के बदलाव कर सकती हैं।


Tags

Next Story