Bitcoin में भारी गिरावट, नवंबर में खोई 25% वैल्यू

क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया के सबसे बड़े नाम Bitcoin को इस समय फिर से मुश्किल दौर का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को Bitcoin की कीमत 7.6% तक गिरकर लगभग 80,553 डॉलर पर आ गई। सिर्फ नवंबर महीने में ही Bitcoin ने अपनी कुल वैल्यू का करीब 25% खो दिया है। यह हालात 2022 की याद दिला रहे हैं, जब Terra और FTX के संकट से पूरे क्रिप्टो मार्केट में भूचाल आया था।
**गिरावट के मुख्य कारण**
विशेषज्ञों का कहना है कि हालिया गिरावट का मुख्य कारण बड़ी मात्रा में Bitcoin की बिक्री है। बड़े निवेशक अपने Bitcoin बेच रहे हैं, वहीं कुछ पुराने वॉलेट्स से भी अचानक बड़ी बिक्री देखने को मिली है। इसके साथ ही मार्केट में खरीदारी का उत्साह भी कमजोर हो गया है। एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ETFs) से बड़ी रकम बाहर निकलने से भी मार्केट पर दबाव बढ़ा है।
**ऑप्शंस ट्रेडिंग और गामा एक्सपोजर**
Bitcoin की गिरावट में ऑप्शंस मार्केट की भूमिका भी अहम रही है। जब कीमत कुछ विशेष स्तरों को पार करती है, तो बड़े ट्रेडर्स अपना जोखिम कम करने के लिए खरीद-फरोख्त बढ़ाते हैं। यह टेक्निकल मूवमेंट, जिसे गामा एक्सपोजर कहा जाता है, कीमत को और तेजी से गिरा सकता है।
**80,000 डॉलर का स्तर क्यों अहम**
विशेषज्ञों का कहना है कि 85,000 डॉलर का स्तर टूटने के बाद मार्केट कमजोर हुआ है। अब सबकी निगाह 80,000 डॉलर पर है। यदि Bitcoin इस स्तर से नीचे गिरता है, तो कुछ खरीदारी लौट सकती है, क्योंकि डीलर्स को अपनी पोजिशन संतुलित करनी पड़ेगी। हालांकि, इससे मिलने वाली राहत लंबे समय तक टिकेगी, इसकी कोई गारंटी नहीं है।
**आगे की संभावना**
फिलहाल मार्केट में लिक्विडिटी कम है, यानी खरीदने वाले कम और बेचने वाले ज्यादा हैं। ऐसे में छोटी-सी बिक्री भी कीमत को काफी नीचे धकेल सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में Bitcoin का सफर काफी उथल-पुथल भरा रहेगा। निवेशकों को सलाह दी जा रही है कि भावनाओं में आकर जल्दबाजी में फैसले न लें।
