जीसीटी काउंसिल की बैठक 22 को,: टेक्सटाइल क्षेत्र में बढ़ेगी जीएसटी ,पेट्रोल-डीजल हो सकता है सस्ता!

टेक्सटाइल क्षेत्र में बढ़ेगी जीएसटी ,पेट्रोल-डीजल हो सकता है सस्ता!
X

जीएसटी काउंसिल की 22 जून को नई दिल्ली में बैठक होगी। जिसे काफी अहम माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, काउंसिल की मीटिंग में टेक्सटाइल, लेदर से जुड़े इन्वर्टेड ड्यूटी संबंधि अनियमिताओं को दूर करने पर फैसला लिया जा सकता है। कई वस्तुओं की दरों में बदलाव भी संभव है। पेट्रोल डीजल को भी j gst में शामिल किए जाने की संभावना है।ऐसे पेट्रोल सस्ता हो सकता हेइसके अलावा हवाई जहाज में इस्तेमाल होने वाले ईंधन और प्राकृतिक गैस को GST के दायरे में लाने पर विचार किया जा सकता है। पेट्रोलियम मंत्रालय जीएसटी के दायरे में लाने की पहले ही सिफारिश कर चुका है। एटीएफ को जीएसटी के दायरे में लाने पर विमान संचालन की लागत भी कम होगी।

टेक्सटाइल क्षेत्र मे जीएसटी दरों में हो सकती है बढ़ोतरी फोटो हलचल



टेक्सटाइल व लेदर जैसे कई आइटम्स में कच्चे माल और तैयार माल की GST दर अलग-अलग है। इससे टैक्स के भुगतान से लेकर रिटर्न भरने में कारोबारियों को परेशानी होती है। इन विसंगतियों को दूर करने के लिए कुछ आइटम की जीएसटी दरों में वृद्धि हो सकती है। वह उत्पाद भी महंगा हो सकता है। इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में जीएसटी काउंसिल की बैठक हुई थी। तब कई राज्यों के विधानसभा चुनाव और उसके बाद आम चुनाव के कारण जीएसटी दरों में बदलाव नहीं किया गया था

Next Story