150 करोड़ के जमीन घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, 3 करोड़ नकद और 10 करोड़ के जेवरात बरामद

जयपुर: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जयपुर में 150 करोड़ रुपये से अधिक के जमीन घोटाले के मामले में भू-माफिया और कारोबारी ज्ञानचंद अग्रवाल के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। तीन दिन तक चली छापेमारी में अग्रवाल और उसके सहयोगियों के ठिकानों से 3 करोड़ रुपये नकद और 10 करोड़ रुपये के जेवरात बरामद किए गए हैं। मेटल डिटेक्टर की मदद से एक छिपी तिजोरी का पता लगाया गया, जिसमें से यह बरामदगी हुई।

300 से अधिक लोगों के साथ ठगी

जांच में खुलासा हुआ कि ज्ञानचंद अग्रवाल ने जयपुर में 300 से ज्यादा लोगों को जमीन देने के नाम पर ठगा। पीड़ितों ने जयपुर के विभिन्न थानों में 300 से अधिक FIR दर्ज कराई हैं। श्यामनगर थाना पुलिस ने अग्रवाल को हिस्ट्रीशीटर घोषित किया है। उसने लोगों से पैसे लेकर जमीन का कब्जा नहीं दिया और घोटाले से अर्जित धन को विदेशी कंपनियों में निवेश किया।

विदेश में काले धन का निवेश

ईडी की छापेमारी में सामने आया कि अग्रवाल और उसके सहयोगियों ने घोटाले से कमाए धन को विदेश में निवेश किया और शेल कंपनियों के जरिए हेराफेरी की। जांच में बेनामी संपत्तियों, डिजिटल डिवाइस और महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए गए। छापेमारी गोपालपुरा, मानसरोवर और श्यामनगर जैसे क्षेत्रों में 12 से 20 ठिकानों पर की गई।

अन्य शहरों में भी जांच जारी

ईडी को राजस्थान के अन्य शहरों में जमीन और खनन के नाम पर ठगी की जानकारी मिली है, जिसकी जांच जारी है। राजस्थान पुलिस की शिकायतों और पिछले छह महीनों की जांच के आधार पर यह कार्रवाई की गई। ईडी ने विदेशी लेनदेन और काले धन की हेराफेरी के सबूत भी जुटाए हैं।

जांच एजेंसी का कहना है कि यह कार्रवाई भू-माफियाओं और काले धन की हेराफेरी करने वालों के खिलाफ कड़ा संदेश है। मामले में आगे की जांच जारी है, और जल्द ही और खुलासे होने की संभावना है।

Next Story