एलन मस्क बने 600 अरब डॉलर क्लब में पहुंचने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति

नई दिल्ली। टेस्ला और स्पेसएक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क ने वैश्विक कारोबारी इतिहास में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। वे ऐसे पहले व्यक्ति बन गए हैं जिनकी कुल संपत्ति 600 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर चुकी है। फोर्ब्स और ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के ताजा अनुमानों के मुताबिक एलन मस्क की नेट वर्थ अब करीब 648 से 677 अरब डॉलर के बीच पहुंच गई है।
स्पेसएक्स की वैल्यूएशन ने बढ़ाई मस्क की दौलत
एलन मस्क की संपत्ति में यह बड़ा उछाल स्पेसएक्स की हालिया वैल्यूएशन के चलते आया है। कंपनी के नए टेंडर ऑफर के बाद स्पेसएक्स की कुल वैल्यूएशन लगभग 800 अरब डॉलर तक पहुंच गई है। अगस्त में यह आंकड़ा करीब 400 अरब डॉलर था, यानी कुछ ही महीनों में कंपनी की वैल्यू लगभग दोगुनी हो गई। स्पेसएक्स में एलन मस्क की हिस्सेदारी करीब 42 प्रतिशत है, जिससे उनकी निजी संपत्ति में एक झटके में करीब 168 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।
तीन बड़े अरबपतियों से भी आगे निकले मस्क
एलन मस्क की मौजूदा संपत्ति अब इतनी अधिक हो चुकी है कि वे अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस, मेटा के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग और एनवीडिया के सीईओ जेन्सेन हुआंग की संयुक्त संपत्ति से भी आगे निकल गए हैं। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार जेफ बेजोस की संपत्ति करीब 246 अरब डॉलर, मार्क जुकरबर्ग की लगभग 232 अरब डॉलर और जेन्सेन हुआंग की करीब 155 अरब डॉलर आंकी गई है। इन तीनों को मिलाने के बाद भी एलन मस्क की नेट वर्थ उनसे ज्यादा बताई जा रही है।
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में एलन मस्क की यह उपलब्धि न सिर्फ टेक्नोलॉजी सेक्टर, बल्कि वैश्विक कारोबारी जगत में भी एक ऐतिहासिक मोड़ मानी जा रही है।
