फिर धड़ाम गिरे सोना-चांदी के दाम:: एक दिन में सोना 2000 और चांदी 3000 सस्ती

भीलवाड़ा हलचल । शुक्रवार को कीमती धातुओं के बाजार में फिर भारी गिरावट देखने को मिली। सोना एक दिन में ₹2000 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹3000 प्रति किलो तक सस्ती हो गई। स्थानीय बाजार में सोना ₹1,25,000 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹1,47,000 प्रति किलो पर आ गई है।
📉 अंतरराष्ट्रीय बाजार का असर
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, सोना और चांदी दोनों में तेज गिरावट दर्ज की गई।
MCX पर सोना 2,169 रुपए घटकर ₹1,21,935 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो गुरुवार को ₹1,24,104 था।
चांदी 2,708 रुपए टूटी और शुक्रवार को ₹1,45,804 प्रति किलो पर ट्रेड कर रही थी, जबकि गुरुवार को इसका भाव ₹1,48,512 था।
💬 जानकारों का विश्लेषण
विशेषज्ञों का कहना है कि डॉलर में मजबूती, अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतार-चढ़ाव और गोल्ड ईटीएफ की बिकवाली की वजह से यह गिरावट आई है। पिछले कुछ दिनों से चल रही तेजी अब थम गई है, जिससे निवेशकों और ग्राहकों दोनों को राहत मिली है।
🔮 आगे क्या रहेंगे भाव?
कमोडिटी एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि आने वाले दिनों में सोना ₹1.20 लाख के स्तर के आसपास स्थिर रह सकता है, जबकि चांदी में और ₹1000-1500 प्रति किलो तक की गिरावट संभव है। हालांकि, त्योहारी सीजन में डिमांड बढ़ने पर दामों में हल्की बढ़ोतरी भी हो सकती है।
💰 भीलवाड़ा में आज का रेट:
सोना (24 कैरेट) – ₹1,25,000 प्रति 10 ग्राम
चांदी – ₹1,47,000 प्रति किलो
