बाबा महाकाल की नगरी में बन सकता है हाई-स्कोटर रेल उपकरण केंद्र, स्विट्जरलैंड की कंपनी स्विहाग एजी का निवेश प्रस्ताव

X


स्विट्जरलैंड की रेल ट्रैक टेक्नोलॉजी कंपनी स्विहैग एजी ने उज्जैन के विक्रम उद्योगपुरी में अपनी यूनिट लगाने की मंशा जताई है। पहले चरण में कंपनी 70 करोड़ रुपए का निवेश करना चाहती है। यूनिट में आधुनिक उपकरण तैयार होंगे, जिनका इस्तेमाल हाई-स्पीड रेल, हैवी-ड्यूटी ट्रेनें और पब्लिक ट्रांसपोर्ट नेटवर्क में किया जाएगा।

**यूनिट के लिए 5 एकड़ जमीन का प्रस्ताव**

कंपनी ने विक्रम उद्योगपुरी सेकंड फेज में 5 एकड़ जमीन मांगी है। हाल ही में कंपनी के सीईओ डेनियल डाहिन्डन और भारत में कंपनी प्रतिनिधि चेतन शर्मा व हर्ष वाजपेयी ने साइट का दौरा किया।

**एमपी में होगा तकनीकी बदलाव**

* स्विहैग एजी रेल ट्रैक टेक्नोलॉजी में विश्व की अग्रणी कंपनियों में शामिल है।

* कंपनी के उत्पाद रेलवे ट्रैक की सुरक्षा, टिकाऊपन और लागत-कुशलता बढ़ाने में मदद करते हैं।

* इनके स्विच कंपोनेंट्स और रेल फास्टनिंग सिस्टम हाई-स्पीड रेल, हैवी-ड्यूटी नेटवर्क और सार्वजनिक परिवहन में उपयोग किए जाते हैं।

* कंपनी के उत्पाद 40 देशों में इस्तेमाल हो रहे हैं।

**उज्जैन बनेगा रेल उपकरणों का निर्यातक केंद्र**

स्विहैग एजी की यूनिट लगने के बाद उज्जैन देश में रेल उपकरण उत्पादन और निर्यात का नया केंद्र बन सकता है। इससे न सिर्फ रोजगार सृजन होगा, बल्कि मध्यप्रदेश में आधुनिक रेल तकनीक का विस्तार भी होगा।

Next Story