शेयर बाजार में हाहाकार: जापान का दिखा असर भारत में सेंसेक्स 1,000 अंक से ज्यादा लुढ़का

जापान  का दिखा असर भारत में सेंसेक्स 1,000 अंक से ज्यादा लुढ़का
X

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर भारी बिकवाली देखने को मिली है। आज सुबह बाजार खुलते ही दोनों सूचकांक 1 फीसदी से ज्यादा गिर गए। यह बिकवाली जापान के शेयर बाजार की वजह से आई है।पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को भी सेंसेक्स और निफ्टी निचले स्तर पर बंद हुए थे।शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1,310.47 अंक या 1.62 फीसदी लुढ़ककर 79,671.48 अंक पर आ गया। निफ्टी भी 404.40 अंक या 1.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,313.30 अंक पर कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

निफ्टी अपोलो हॉस्पिटल और सन फार्मा के शेयर की लाभ के साथ कारोबार कर रहे हैं। मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हिंडाल्को, टाइटन कंपनी और टाटा स्टील टॉप लूजर स्टॉक हैं। सेंसेक्स में टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, अदानी पोर्ट्स, मारुति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर नुकसान के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं,सन फार्मा और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर टॉप गेनर हैं।

रुपये में भारी गिरावट

आज डॉलर के मुकाबले रुपया लाइफ टाइम लो पर पहुंच गया है। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 83.78 पर खुली और फिर अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 83.80 के सर्वकालिक निचले स्तर तक गिर गई, जो पिछले बंद से 8 पैसे की गिरावट दर्ज करती है। शुक्रवार को सीमित कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे बढ़कर 83.72 पर बंद हुआ।

Tags

Next Story