भीलवाड़ा में आज सोना दो हजार तो चांदी ₹ तीन हजार सस्ती हुई

भीलवाड़ा में आज सोना दो हजार तो चांदी ₹ तीन हजार  सस्ती हुई
X



भीलवाड़ा हलचल, मंगलवार को भीलवाड़ा में सोने-चांदी के दाम में भारी गिरावट रही। 10 ग्राम सोने की कीमत 2000 रुपए घटकर ₹1,19,00 पर आ गई है। इससे पहले इसके दाम 1,21,000 रुपए प्रति 10 ग्राम थे। वहीं, चांदी 3,000 रुपए गिरकर ₹1,41,000प्रति किलोग्राम हो गई। ।

IBJA की सोने की कीमतों में 3% GST, मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स मार्जिन शामिल नहीं होता। इसलिए शहरों के रेट्स इससे अलग होते हैं। इन रेट्स का इस्तेमाल RBI सोवरेन गोल्ड बॉन्ड के रेट तय करने के लिए करता है। कई बैंक गोल्ड लोन के रेट तय करने के लिए इसे इस्तेमाल करते हैं।

Tags

Next Story