GST की बड़ी रेड!: पान मसाला कारोबारी के ठिकानों पर घंटों से जांच, शहर में हड़कंप

पान मसाला कारोबारी के ठिकानों पर घंटों से जांच, शहर में हड़कंप
X

सोमवार दोपहर बालोद शहर में GST विभाग की अचानक हुई कार्रवाई ने पूरे व्यापारिक इलाके में हलचल मचा दी। विभाग की टीम दो गाड़ियों में पहुंची और शंकर स्टोर्स पर रेड शुरू की। यह दुकान स्थानीय पान मसाला कारोबारी दीपक चैनानी से जुड़ी बताई जा रही है।

विभाग को वित्तीय गड़बड़ी और टैक्स की अनियमितताओं का शक है। इसी आधार पर अधिकारी दुकान और उससे जुड़े ठिकानों के दस्तावेजों की गहन जांच कर रहे हैं। टीम कैश बुक, खरीद-बिक्री रजिस्टर और टैक्स रिटर्न से जुड़े रिकॉर्ड खंगाल रही है।

रेड की खबर शहर में फैलते ही कई दुकानदारों ने एहतियातन अपनी दुकानें जल्दी बंद कर दीं। इलाके में पुलिस भी तैनात की गई है ताकि भीड़ न जुटे और जांच में किसी तरह की बाधा न आए।

GST अधिकारियों का कहना है कि रिकॉर्ड की जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी।

Tags

Next Story