राजस्थान में इनवेस्टमेंट समिट का आयोजन होगा हर जिले में
जयपुर । राजधानी जयपुर में 9 से 11 दिसंबर 2024 तक होने वाले Rising Rajasthan Global Investment Summit- 2024 के मुख्य आयोजन से पूर्व राज्य के प्रत्येक जिले में Investment Summit का आयोजन किया जायेगा।
उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं चैयरमेन रीको अजिताभ शर्मा ने बताया कि प्रत्येक जिले में जिला कलक्टर के नेतृत्व में इनवेस्टमेंट समिट का आयोजन किया जायेगा, जिसमें जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्रों एवं रीको के स्थानीय अधिकारियों के सहयोग से निवेश के प्रस्ताव तैयार कराये जायेंगे।
आयुक्त, उद्योग, वाणिज्य एवं बी.आई.पी. रोहित गुप्ता ने बताया गया कि जिलों में इनवेस्टमेंट समिट का आयोजन 01 अक्टूबर, 2024 से 10 नवंबर, 2024 तक होगा। इसकेे लिए विभाग की ओर से विस्तृत कार्यक्रम जारी किया जायेगा। साथ ही उक्त कार्यक्रम में राज्य की नवीन नीतियों, योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में उद्यमियों को जानकारी की व्यवस्था की गई है। समिट में नए निवेशकों के लिए प्रस्तावित निवेश के संबंध में जिला स्तर पर MoU की व्यवस्था की गई है। समिट में जिले के प्रभारी मंत्री, प्रभारी सचिव एवं अन्य विभागों यथा कृषि, खनन, यू.डी.एच., पर्यटन, षिक्षा, पर्यावरण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, राजस्व, ऊर्जा, श्रम, कौशल विभाग आदि सहित समस्त प्रमुख विभागों की भागीदारी रहेगी।