भीलवाड़ा से सीधे 'पुरी गंगासागर अयोध्या धाम सहित 7 तीर्थों की यात्रा , IRCTC चलाएगा भारत गौरव ट्रेन,4 अक्टूबर से शुरू होगी

भीलवाड़ा से सीधे पुरी गंगासागर अयोध्या धाम सहित 7 तीर्थों की यात्रा  , IRCTC चलाएगा भारत गौरव ट्रेन,4 अक्टूबर से शुरू होगी
X

भीलवाड़ा हलचल । शहरवासियों के लिए अब देश के सात प्रमुख धार्मिक स्थलों की यात्रा करना और भी आसान हो गया है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने 'पुरी गंगासागर अयोध्या धाम यात्रा' की घोषणा की है, जिसके लिए चलाई जाने वाली विशेष 'भारत गौरव ट्रेन' का ठहराव भीलवाड़ा स्टेशन पर भी होगा। इससे स्थानीय श्रद्धालु सीधे भीलवाड़ा से ही इस भव्य तीर्थ यात्रा का हिस्सा बन सकेंगे।

यह विशेष ट्रेन 4 अक्टूबर को उदयपुर से रवाना होगी और 15 अक्टूबर को वापस लौटेगी। अपनी 12 दिनों की यात्रा के दौरान यह ट्रेन श्रद्धालुओं को जगन्नाथ पुरी, कोणार्क सूर्य मंदिर, गंगासागर, बैद्यनाथ धाम, गया, काशी और अयोध्या जैसे पवित्र स्थलों के दर्शन कराएगी।

भीलवाड़ा सहित प्रदेश के 6 स्टेशनों पर ठहराव

IRCTC के अनुसार, यह ट्रेन उदयपुर से चलकर चित्तौड़गढ़ होते हुए भीलवाड़ा पहुंचेगी, जहां से श्रद्धालु यात्रा में शामिल हो सकेंगे। इसके बाद ट्रेन अजमेर, जयपुर और सवाई माधोपुर से भी यात्रियों को लेगी। इस पहल का मुख्य उद्देश्य भक्तों को एक ही यात्रा में कम खर्च और समय में कई महत्वपूर्ण तीर्थों के दर्शन कराना है।

कैसा रहेगा यात्रा का कार्यक्रम?

यात्रा के दौरान ट्रेन पुरी पहुंचेगी जहां जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क के दर्शन होंगे। इसके बाद कोलकाता से गंगासागर और काली घाट मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे। यात्रा का अगला पड़ाव झारखंड का जसीडीह स्थित बैद्यनाथ धाम और फिर बिहार के गया में विष्णुपद मंदिर होगा। इसके पश्चात ट्रेन वाराणसी पहुंचेगी, जहां यात्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और भव्य गंगा आरती में शामिल होंगे। यात्रा का समापन अयोध्या में नव-निर्मित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर और हनुमानगढ़ी के दर्शन के साथ होगा, जिसके बाद ट्रेन 15 अक्टूबर को वापस लौटेगी।

सुविधा के अनुसार चुनें पैकेज

IRCTC ने इस यात्रा को तीन श्रेणियों में बांटा है:

इकोनॉमी श्रेणी: इसमें नॉन-एसी ट्रेन और नॉन-एसी होटल में आवास की सुविधा होगी। इसका शुल्क ₹24,560 प्रति व्यक्ति है।

स्टैंडर्ड श्रेणी: इसमें स्लीपर कोच की जगह एसी ट्रेन की सुविधा होगी, लेकिन होटल और बसें नॉन-एसी रहेंगी। इसका शुल्क ₹34,500 प्रति व्यक्ति है।

कम्फर्ट श्रेणी: इसमें एसी ट्रेन के साथ-साथ होटल और स्थानीय यात्रा के लिए बसें भी एयर कंडीशनर होंगी। इसका शुल्क ₹45,275 प्रति व्यक्ति है।

इन सभी पैकेजों में ट्रेन यात्रा, होटल में रात्रि विश्राम, शाकाहारी भोजन, स्थानीय भ्रमण के लिए बस और यात्रा बीमा शामिल है। सरकारी कर्मचारी इस यात्रा पर LTC सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं।

IRCTC के अधिकारियों के अनुसार, बुकिंग 'पहले आओ-पहले पाओ' के आधार पर की जाएगी। इच्छुक श्रद्धालु IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट [www.irctctourism.com](https://www.irctctourism.com) पर जाकर अपनी सीट बुक कर सकते हैं।

Tags

Next Story