एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में हो सकती है बढ़ोतरी

ईरान और इज़राइल के बीच चल रहे संघर्ष का असर अब आम भारतीयों की रसोई तक पहुंच सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है, क्योंकि भारत की एलपीजी आपूर्ति का बड़ा हिस्सा पश्चिम एशिया से आता है।
भारत अपनी कुल एलपीजी जरूरतों का लगभग 66% आयात करता है, जिसमें से 95% सऊदी अरब, यूएई और कतर जैसे मिडिल ईस्ट देशों से आता है। ऐसे में क्षेत्रीय तनाव से सप्लाई चेन में रुकावट की आशंका गहरा गई है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका द्वारा ईरान के न्यूक्लियर साइट्स पर किए गए हमलों से आपूर्ति बाधित होने का खतरा बढ़ गया है। पिछले एक दशक में भारत में एलपीजी का उपयोग दोगुना हो गया है और अब यह 33 करोड़ परिवारों तक पहुंच चुका है।
भारत के पास सिर्फ 16 दिन की एलपीजी स्टोरेज क्षमता है, जो इंपोर्ट टर्मिनलों, रिफाइनरियों और बॉटलिंग प्लांट्स में रखी गई है। इसलिए लंबी अवधि की आपूर्ति बाधा स्थिति को जटिल बना सकती है।
