रिलायंस के गिरने से बाजार ढेर

X
By - vijay |22 July 2024 7:00 PM IST
मुंबई विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के उम्मीद से कमजोर तिमाही नतीजे से उसके शेयरों के करीब साढ़े तीन प्रतिशत तक गिरने से आज बाजार लगातार दूसरे दिन ढेर हो गया।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 102.57 अंक लुढ़ककर 80,502.08 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 21.65 अंक बढ़कर 24,509.25 अंक रह गया। वहीं, दिग्गज कंपनियों के विपरीत बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में जमकर लिवाली हुई, जिससे बाजार को समर्थन मिला। मिडकैप 1.27 प्रतिशत की छलांग लगाकर 46,849.45 अंक और स्मॉलकैप 0.83 प्रतिशत उछलकर 52,916.50 अंक पर पहुंच गया।
Next Story
