रिलायंस के गिरने से बाजार ढेर

रिलायंस के गिरने से बाजार ढेर
X

मुंबई विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के उम्मीद से कमजोर तिमाही नतीजे से उसके शेयरों के करीब साढ़े तीन प्रतिशत तक गिरने से आज बाजार लगातार दूसरे दिन ढेर हो गया।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 102.57 अंक लुढ़ककर 80,502.08 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 21.65 अंक बढ़कर 24,509.25 अंक रह गया। वहीं, दिग्गज कंपनियों के विपरीत बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में जमकर लिवाली हुई, जिससे बाजार को समर्थन मिला। मिडकैप 1.27 प्रतिशत की छलांग लगाकर 46,849.45 अंक और स्मॉलकैप 0.83 प्रतिशत उछलकर 52,916.50 अंक पर पहुंच गया।

Next Story