जयपुर से थाईलैंड तक नए साल का जश्न, आइआरसीटीसी लेकर आया शानदार टूर पैकेज

जयपुर से थाईलैंड तक नए साल का जश्न, आइआरसीटीसी लेकर आया शानदार टूर पैकेज
X


जयपुर. भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आइआरसीटीसी) ने नए साल का जश्न विदेशी धरती पर मनाने का सुनहरा मौका दिया है। पर्यटकों के लिए तैयार किए गए इस खास पैकेज में बैंकाक और पटाया के खूबसूरत समुद्री तटों और दर्शनीय स्थलों की सैर करवाई जाएगी। पांच रात और छह दिन का यह टूर 28 दिसंबर को जयपुर से शुरू होगा।

आइआरसीटीसी के अनुसार, यह पैकेज उन पर्यटकों के लिए बेहद आकर्षक है जो साल के आखिरी दिनों को रोमांच और विदेशी यात्रा के साथ यादगार बनाना चाहते हैं। इस टूर की कीमत डबल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति 57 हजार 730 रुपए रखी गई है।

आइआरसीटीसी के अपर महाप्रबंधक योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि इस टूर में कुल 35 पर्यटकों को शामिल किया जाएगा। खास बात यह है कि यात्रियों को इस पैकेज पर 5 प्रतिशत टीसीएस टैक्स देना होगा, जो बाद में आइटीआर रिटर्न दाखिल करने पर वापस मिल जाएगा।

**क्या-क्या मिलेगा इस पैकेज में**

आइआरसीटीसी की ओर से बताया गया कि इस टूर पैकेज में यात्रियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी ताकि यात्रा पूरी तरह आरामदायक और सुरक्षित हो।

1. जयपुर से आने-जाने का हवाई किराया पूरी तरह शामिल है।

2. तीन सितारा श्रेणी के होटलों में रुकने की सुविधा दी जाएगी।

3. प्रतिदिन ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर भारतीय रेस्टोरेंट्स में मिलेगा।

4. एसी डिलक्स बसों से प्रमुख दर्शनीय स्थलों का भ्रमण और प्रवेश शुल्क भी पैकेज में शामिल रहेगा।

5. यात्रा बीमा और अनुभवी टूर गाइड की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

**बैंकाक और पटाया की झलक**

टूर के दौरान बैंकाक के प्रसिद्ध मंदिरों, सफारी वर्ल्ड, जेम्स गैलरी, और पटाया के खूबसूरत बीचों का भ्रमण कराया जाएगा। साथ ही अल्काजार शो और नाइटलाइफ का अनुभव भी पर्यटकों को कराया जाएगा।

आइआरसीटीसी अधिकारियों का कहना है कि जयपुर से सीधी उड़ान के साथ यह पैकेज राजस्थान के यात्रियों के लिए बेहद सुविधाजनक रहेगा। नए साल के स्वागत का यह अनोखा तरीका न केवल सैर-सपाटे का आनंद देगा, बल्कि भारतीय पर्यटकों को विदेशी संस्कृति से रूबरू होने का मौका भी प्रदान करेगा।

जो लोग इस यात्रा का हिस्सा बनना चाहते हैं, वे आइआरसीटीसी की वेबसाइट या जयपुर कार्यालय में संपर्क कर बुकिंग करवा सकते हैं। सीटें सीमित हैं, इसलिए पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर बुकिंग की प्रक्रिया जारी है।

Next Story