बड़ी खबर:: अब सिर्फ चेहरा दिखाओ, खाता खुलवाओ , बैलेंस देखो और भेजो पैसे ....

भीलवाड़ा अब डाकघर जाकर बैंकिंग करना और भी आसान हो गया है। **इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB)** ने **आधार आधारित फेस ऑथेंटिकेशन सेवा** की शुरुआत कर दी है, जिसके तहत अब ग्राहक न तो अंगूठे की पहचान देंगे और न ही ओटीपी की जरूरत होगी। केवल **चेहरे की स्कैनिंग से** ही खाता खोला जा सकेगा, बैलेंस देखा जा सकेगा, पैसे ट्रांसफर होंगे और बिल का भुगतान भी संभव होगा।
# किन लोगों को मिलेगा सबसे ज़्यादा फायदा?
* बुजुर्ग , जिनके फिंगरप्रिंट बदल जाते हैं या मशीनें उन्हें ठीक से पढ़ नहीं पातीं
* दिव्यांग जन , जिन्हें OTP या बायोमेट्रिक प्रक्रिया में दिक्कत होती है
* ग्रामीण और दूरदराज़ इलाकों के लोग**, जहां नेटवर्क और तकनीकी संसाधनों की कमी होती है
---
# तकनीक की क्या है खासियत?
* यह सेवा UIDAI (आधार प्राधिकरण) के मानकों पर आधारित है
* 100% कॉन्टैक्टलेस और सुरक्षित** सिस्टम
* डिजिटल इंडिया मिशन को मिलेगा जबरदस्त समर्थन
* बैंकिंग होगी अब पूरी तरह **सरल, त्वरित और सहज**
---
# कितने डाकघरों में मिलेगी यह सुविधा?**
* देशभर के 1.6 लाख डाकघरों में लागू होगी यह सेवा
* 3 लाख से अधिक पोस्टल कर्मी** इस तकनीक से लैस किए जाएंगे
* आपका बैंक, आपके द्वार**’ मिशन को मिलेगा नया आयाम
* ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों तक **वित्तीय समावेशन** का दायरा होगा और व्यापक
.