सोना-चांदी के दामों में अब सो, दो सो का उछाल ,पर पहले से दाम घटने डर कर खरीदने वाले निराश

सोना-चांदी के दामों में अब सो, दो सो का उछाल ,पर पहले से दाम घटने डर कर खरीदने वाले निराश
X


भीलवाड़ा हलचल

वेडिंग सीजन से पहले सोने-चांदी के बाजार में फिर रौनक लौट आई है। 1 नवंबर को सर्राफा बाजार में सोना और चांदी दोनों के भाव में तेजी दर्ज की गई। आज 24 कैरेट सोना 320 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 1,21,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया, जबकि चांदी का भाव 200 रुपये प्रति किलो बढ़कर 1,49,200 रुपये प्रति किलो हो गया।

बाजार में यह तेजी ऐसे समय आई है जब कई लोगों ने पहले ही ऊंचे भाव पर सोना खरीद लिया था। कुछ सप्ताह पहले जब सोने का भाव 1,65,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचा था, तब शादी-विवाह की तैयारियों में जुटे लोगों ने डर के चलते जल्दबाजी में खरीदारी कर ली थी। उन्हें आशंका थी कि भाव और बढ़ जाएंगे। लेकिन अब सोना सस्ता होने के बाद एक बार फिर बढ़त दिखा रहा है, जिससे पहले खरीद करने वाले लोग नुकसान महसूस कर रहे हैं।

सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि फिलहाल नई खरीदारी का दबाव ज्यादा नहीं है, क्योंकि शादी-विवाह के आयोजक पहले ही खरीदारी कर चुके हैं। हालांकि, अब सोने की कीमतों में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव से बाजार में हलचल बनी हुई है।

Next Story