दिल्ली-जयपुर हाईवे पर अब बिना रुके पार होंगे टोल, मनोहरपुर और शाहजहांपुर नाकों पर एडवांस सिस्टम लागू

जयपुर। दिल्ली-जयपुर वाया कोटपूतली हाईवे पर स्थित मनोहरपुर और शाहजहांपुर टोल नाकों पर अब एडवांस इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम लागू किया जा रहा है। नए सिस्टम के तहत वाहन टोल नाकों से बिना ब्रेक लगाए तेज गति से गुजर सकेंगे।
फास्टैग और ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (ANPR) पर आधारित **मल्टी-लेन फ्री फ्लो टोल कलेक्शन सिस्टम** हाईवे पर ट्रैफिक को बिना रोके आगे बढ़ने में मदद करेगा। इसके लिए **भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड (IHMCL)** ने काम **जियो पेमेंट्स बैंक** को सौंपा है।
सिस्टम सफल होने के बाद टोल नाकों से बैरियर भी हटाने की योजना है। जियो पेमेंट्स बैंक के एमडी और सीईओ **विनोद ईश्वरन** ने कहा कि कंपनी मोबिलिटी क्षमता को बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है। जियो पेमेंट्स बैंक देशभर में पहले ही 11 टोल प्लाजा का संचालन कर रहा है।
### 📌 फायदा
* हाईवे पर यातायात सुचारू रूप से चलता रहेगा।
* वाहनों को टोल प्लाजा पर रोकने या धीमा करने की जरूरत नहीं होगी।
* लंबी कतारों से मुक्ति मिलेगी।
* किसी तय लेन में जाने की बाध्यता नहीं होगी।
### ⚙️ ऐसे करेगा काम
* **RFID तकनीक**: फास्टैग के जरिए वाहन स्वतः पहचान में आ जाएंगे।
* **ANPR कैमरे**: वाहनों की नंबर प्लेट पहचान कर स्वतः टोल राशि काटी जाएगी।
