चांदी की कीमत में चार गुना बढ़ोतरी की संभावना: रिच डैड के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने निवेशकों को दिया बड़ा संकेत

अमेरिकी कारोबारी और मशहूर पुस्तक रिच डैड पुअर डैड के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने एक बार फिर निवेशकों को आगाह करते हुए वैश्विक आर्थिक संकट को लेकर गंभीर चेतावनी दी है। कियोसाकी का कहना है कि वह आर्थिक गिरावट, जिसकी भविष्यवाणी वह वर्षों पहले कर चुके थे, अब शुरू हो चुकी है और इसका असर अमेरिका से निकलकर यूरोप और एशिया तक पहुंचेगा।
कियोसाकी के मुताबिक मौजूदा समय में सुरक्षित निवेश की ओर रुख करना सबसे समझदारी भरा कदम होगा। उन्होंने विशेष रूप से सोना, चांदी, बिटकॉइन और एथेरियम को आने वाले दिनों के लिए बेहतर विकल्प बताते हुए कहा कि इनमें बड़ी छलांग देखने को मिल सकती है।
चांदी पर बड़ा दावा
कियोसाकी का मानना है कि चांदी आने वाले वर्षों में सबसे मजबूत प्रदर्शन कर सकती है। उन्होंने अनुमान जताया कि 2026 तक चांदी की अंतरराष्ट्रीय कीमत प्रति औंस दो सौ डॉलर तक पहुंच सकती है। फिलहाल वैश्विक बाजार में यह करीब पचास डॉलर प्रति औंस के आसपास है। इस हिसाब से इसकी कीमत में चार गुना तक उछाल संभव है।
एआई और आर्थिक दबाव
कियोसाकी ने अपने संदेश में यह भी कहा कि तेज होती एआई तकनीक दुनियाभर में नौकरियों को खत्म करेगी। रोजगार में आने वाली गिरावट ऑफिस और रेजिडेंशियल रियल एस्टेट कारोबार को भी कमजोर बना देगी। उनका कहना है कि यही वजह है कि अब समय है कि निवेशक सुरक्षित संपत्तियों की तरफ रुख करें।
कियोसाकी की सलाह
उन्होंने निवेशकों को सुझाव दिया कि बढ़ते जोखिम वाले माहौल में वे अपनी पूंजी को ऐसे निवेश साधनों में लगाएं, जो संकट के समय टिकाऊ साबित हों। उनके अनुसार सोना, चांदी और डिजिटल संपत्तियां आने वाले वर्षों में मजबूत सुरक्षा कवच का काम कर सकती हैं।
