पोस्ट ऑफिस चला रहा महिलाओं के लिए यह शानदार स्कीम, दो सालों में बन जाएंगी लखपति, जानिए डिटेल्स

पोस्ट ऑफिस चला रहा महिलाओं के लिए यह शानदार स्कीम, दो सालों में बन जाएंगी लखपति, जानिए डिटेल्स
X

आज हम आपको सरकार की एक बेहद ही शानदार स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे खासतौर पर महिलाओं के लिए शुरू किया गया है। इस स्कीम का नाम महिला सम्मान बचत पत्र योजना है। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को बचत और निवेश के प्रति जागरुक करना है। इस स्कीम की सबसे खास बात यह है कि इसमें निवेश करने पर महिलाओं को शानदार रिटर्न भी मिलता है और निवेश के पैसे भी पूरी तरह सुरक्षित रहते हैं यानी आपको किसी प्रकार के बाजार जोखिमों के खतरों का सामना नहीं करना पड़ता है। इसी वजह से महिला सम्मान बचत पत्र योजना देश में काफी लोकप्रिय स्कीम है।

इस योजना में आप न्यूनतम 1 हजार रुपये निवेश कर सकती हैं। वहीं अधिकतम निवेश सीमा की बात करें, तो इसमें 2 लाख रुपये तक निवेश किए जा सकते हैं। इस योजना में निवेश करने पर सेक्शन 80C के अंतर्गत इनकम टैक्स में छूट भी मिलती है।अगर कोई महिला इस योजना में खाता खुलवाने के बाद एकमुश्त 2 लाख रुपये का निवेश दो सालों के लिए करती हैं, वर्तमान ब्याज दर 7.5 प्रतिशत पर कैलकुलेट करें तो मैच्योरिटी के अवसर पर उसके पास 2,32,044 रुपये होंगे।आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में विजिट करके आसानी से इस स्कीम में अपना खाता खुलवा सकती हैं। पोस्ट ऑफिस में विजिट करके वहां से आपको इस योजना का आवेदन पत्र लेकर भरना है। इसके बाद भरे हुए फॉर्म को जरूरी दस्तावेजों के साथ अटैच करके जमा कर दें। इस आसान तरीके से आप इस स्कीम में आवेदन कर सकती हैं।

Next Story