रतन टाटा से रिलायंस जियो और एयरटेल को टेंशन
टेलीकॉम कंपनियों ने इस महीने की शुरुआत में अपने टैरिफ बढ़ाकर यूजर्स की टेंशन बढ़ा दी है. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस मुद्दे पर जियो (Reliance Jio), एयरटेल (Airtel) और वीआई (VI) की खूब खिंचाई की और बीएसएनएल (BSNL) की घर वापसी का ट्रेंड भी चलाया. बात सिर्फ यहीं नहीं रुकी, महंगे रीचार्ज प्लान से त्रस्त हजारों लोग हर दिन अपने सिम बीएसएनएल में पोर्ट (BSNL Port) करा रहे हैं. बीएसएनएल के रीचार्ज प्लान्स फिलहाल बाकी टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले सस्ते हैं. यही वजह है कि यह चलन तेजी से बढ़ रहा है. इस बीच देश के शीर्ष उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) के टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और सरकारी क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने 15,000 करोड़ रुपये की बड़ी डील (TCS BSNL DEAL) की है. इसके तहत पूरे भारत के 1000 गांवों तक 4G इंटरनेट सेवाएं पहुंचाने की योजना है. जाहिर सी बात है कि इस बात से रिलायंस जियो और एयरटेल को टेंशन हो ही जाएगी.
बीएसएनएल और टीसीएस की डील जियो और एयरटेल के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है. हाल ही में मुकेश अंबानी की जियो और भारती मित्तल की एयरटेल सहित प्रमुख निजी टेलीकॉम कंपनियों के रीचार्ज प्लान महंगे होने के ठीक बाद बीएसएनएल और टीसीएस की यह डील भारतीय दूरसंचार जगत में हलचल पैदा करेगी. सरकारी क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी के साथ मिलकर टाटा समूह भारत भर के 1,000 गांवों में 4 जी इंटरनेट सेवाएं लाने की योजना बना रहे हैं और यह संभावित रूप से लोगों को जियो और एयरटेल का एक मजबूत विकल्प प्रदान करने में सक्षम होगा.