सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी

दिल्ली इस हफ्ते की आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 28 नवंबर को सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल देखा गया।
सोने की कीमत:
एमसीएक्स पर सोने का घरेलू वायदा भाव शुक्रवार, 21 नवंबर को 1,25,850 रुपये प्रति 10 ग्राम था। एक हफ्ते में सोने का भाव बढ़कर 28 नवंबर को 1,29,504 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इस तरह इस हफ्ते सोने में 3,654 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज हुई। पिछले शुक्रवार ही सोने में 1,932 रुपये का उछाल आया था। सोने का रिकॉर्ड हाई 1,32,294 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जो 17 अक्टूबर 2025 को दर्ज हुआ था। वर्तमान भाव इसके सिर्फ 2,700 रुपये पीछे है।
चांदी की कीमत:
चांदी में भी जबरदस्त उछाल देखा गया। एमसीएक्स पर चांदी का घरेलू वायदा भाव 21 नवंबर को 1,57,877 रुपये प्रति किलोग्राम था। 28 नवंबर को यह बढ़कर 1,74,981 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ। इस तरह चांदी की कीमत में इस हफ्ते 17,104 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा हुआ।
सोने और चांदी दोनों ही कीमती धातुओं में निवेशकों के लिए फिलहाल तेज रुझान जारी है।
