भीलवाड़ा से चलेगी धार्मिक यात्रा ट्रेन, गंगासागरऔर अयोध्या धाम के भी होंगे दर्शन

भीलवाड़ा (हलचल)। भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने आस्थावान श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष धार्मिक यात्रा ट्रेन शुरू करने का फैसला लिया है। "पुरी-गंगासागर-अयोध्या धाम यात्रा" नामक यह ट्रेन 4 अक्टूबर को उदयपुर से रवाना होगी और रास्ते में भीलवाड़ा सहित कई प्रमुख स्टेशनों पर भी रुकेगी। इस 12-दिवसीय यात्रा में देश के सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों के दर्शन का मौका मिलेगा।
तीन श्रेणियों में यात्रा पैकेज
यह भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है, जिसमें एसी और नॉन-एसी कोच, किचन-कार और बायो टॉयलेट शामिल हैं। यात्रियों के बजट को ध्यान में रखते हुए, IRCTC ने पैकेज को तीन श्रेणियों में बांटा है:
इकॉनमी (₹24,560): नॉन-एसी ट्रेन यात्रा, नॉन-एसी आवास और नॉन-एसी बसों की सुविधा।
स्टैंडर्ड (₹34,500): एसी ट्रेन यात्रा, नॉन-एसी आवास और नॉन-एसी बसों की सुविधा।
कंफर्ट (₹45,275): एसी ट्रेन, एसी आवास और एसी बसों का पूरा आराम।
इस पैकेज में यात्रा के दौरान कंफर्म बर्थ, होटल-आवास, भोजन, परिवहन और मंदिर दर्शन जैसी सभी सुविधाएं शामिल हैं। कर्मचारियों के लिए एलटीसी (लीव ट्रैवल कंसेशन) सुविधा का भी लाभ उठाया जा सकता है।
कई प्रमुख तीर्थ स्थलों का समागम
इस यात्रा को लेकर अपर महाप्रबंधक (पर्यटन) योगेंद्र सिंह गुर्जर ने कहा कि एक साथ इतने सारे तीर्थ स्थलों की यात्रा करना बहुत मुश्किल होता है। यह पैकेज श्रद्धालुओं के लिए एक सुनहरा अवसर है, क्योंकि इसमें पुरी के जगन्नाथ धाम से लेकर गंगासागर, गया, वाराणसी, बैद्यनाथ धाम और अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर तक के दर्शन शामिल हैं।
यात्रा कार्यक्रम
4 अक्टूबर: ट्रेन उदयपुर से रवाना होगी और भीलवाड़ा समेत अन्य स्टेशनों से यात्रियों को लेगी।
6-7 अक्टूबर: पुरी में जगन्नाथ धाम और कोणार्क सूर्य मंदिर के दर्शन।
8-9 अक्टूबर: कोलकाता में गंगासागर स्नान और काली घाट मंदिर के दर्शन।
10 अक्टूबर: जसडीह में बैद्यनाथ धाम मंदिर के दर्शन।
11 अक्टूबर: गया में महाबोधि मंदिर और विष्णुपद मंदिर के दर्शन।
12 अक्टूबर: वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, गंगा आरती और अन्य मंदिरों के दर्शन।
13 अक्टूबर: अयोध्या में रामलला मंदिर और हनुमानगढ़ी के दर्शन।
15 अक्टूबर: यात्रा का समापन उदयपुर में होगा।
बुकिंग और अधिक जानकारी
इच्छुक यात्री IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर इस पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं।
