चांदी भी आज जबरदस्त उछाल

सोने और चांदी की कीमतों में सोमवार को तेज उछाल दर्ज किया गया है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू वायदा बाजार में दोनों धातुएं मजबूती के साथ ट्रेड करती दिखीं.सोमवार सुबह एमसीएक्स पर सोने का वायदा भाव 0.85 फीसदी यानी 1096 रुपये की तेजी के साथ 1 लाख 30 हजार 600 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. यूएस फेडरल रिजर्व और भारतीय रिजर्व बैंक की आगामी नीतिगत बैठकों में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद ने सोने में खरीद बढ़ा दी है. मजबूत घरेलू मांग भी कीमतों को सहारा दे रही है.

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक 3 और 4 दिसंबर को होगी और 5 दिसंबर को रेपो रेट का फैसला आएगा. यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब महंगाई निचले स्तर पर है और आर्थिक वृद्धि मजबूत बनी हुई है. उधर यूएस फेड की बैठक 9 और 10 दिसंबर को आयोजित होगी.चांदी में भी आज जबरदस्त उछाल देखा गया. एमसीएक्स पर शुरुआती कारोबार में चांदी का वायदा भाव 1.90 फीसदी यानी 3320 रुपये की बढ़त के साथ 1 लाख 78 हजार 301 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया.
