Vivo ने लॉन्च किया सबसे स्लिम 3D कर्व्ड 5G फोन, दमदार बैटरी के साथ मिलेंगे ढेरों AI फीचर्स

Vivo ने भारतीय यूजर्स के लिए एक नया फोन लॉन्च कर दिया है। Y सीरीज के इस सस्ते फोन को भारत में Y400 Pro के नाम से पेश किया गया है। फोन में फुल-एचडी प्लस 3D कर्व्ड एमोलेड और प्रीमियम लुक मिलता है। इस स्मार्टफोन में 50MP प्राइमरी कैमरा और सेल्फी के लिए 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है। AI फोटो एन्हांस और AI इरेज 2.0 जैसे कई फीचर्स भी इस फोन में मिलते हैं। आइए जानते है इस फोन के अन्य फीचर्स और कीमत।
AI समेत अन्य फीचर्स से भरपूर है यह फोन
Vivo Y400 Pro 5G में 6.77-इंच फुल-HD+ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz तक रिफ्रेश रेट, 4,500 nits तक पीक ब्राइटनेस लेवल और 300Hz तक टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट दिया गया है। फोन MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 8GB LPDDR4X RAM और 256GB तक UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया गया है। ये Android 15-बेस्ड FuntouchOS 15 के साथ आता है।
ये भी पढ़ें- Asteroid 2024 YR4: पृथ्वी नहीं, चांद से टकरा सकता है एस्टेरॉयड 2024 YR4, 2032 में मच सकती है भारी तबाही
फोटोग्राफी के लिए Vivo Y400 Pro 5G में डुअल रियर कैमरा यूनिट है।
f/1.79 अपर्चर के साथ 50-मेगापिक्सल Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर और f/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल सेंसर है।
सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए हैंडसेट में f/2.45 अपर्चर के साथ 32-मेगापिक्सल सेंसर है।
यह भी पढ़ें
मेटा WhatsApp में करने जा रहा है 3 अहम बदलाव, अब दिखेंगे ऐड, मिलेगा चैनल का सब्सक्रिप्शनमेटा WhatsApp में करने जा रहा है 3 अहम बदलाव, अब दिखेंगे ऐड, मिलेगा चैनल का सब्सक्रिप्शन
ADVERTISEMENT
Jagran2Jagran2
फ्रंट और रियर कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं।
Vivo Y400 Pro 5G AI-बेस्ड इमेजिंग फीचर्स जैसे AI Photo Enhance और AI Erase 2.0 ऑफर करता है।
फोन में कई प्रोडक्टिविटी फीचर्स जैसे AI नोट असिस्ट, AI ट्रांस्क्रिप्ट असिस्ट, AI स्क्रीन ट्रांसलेशन और AI सुपरलिंक भी हैं।
फोन Google का सर्किल टू सर्च फीचर भी सपोर्ट करता है।
Vivo ने Y400 Pro 5G में 5,500mAh बैटरी दी गई है, जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में डुअल नैनो SIM, 5G, 4G, Wi-Fi, Bluetooth 5.4, GPS, OTG और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं।
हैंडसेट में IP65-रेटेड डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट बिल्ड है।
नेबुला पर्पल वेरिएंट का साइज 163.72×75.00×7.49mm है और वजन लगभग 182 ग्राम है।
फेस्ट गोल्ड और फ्रीस्टाइल व्हाइट ऑप्शन्स की थिकनेस क्रमशः 7.72mm और 7.74mm है।
Vivo Y400 Pro की कीमत और उपलब्धता
Vivo Y400 Pro 5G के 8GB + 128GB वेरियंट की कीमत 24,999 रुपये से शुरू होगी। वहीं, 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये रखी गई है। इसे फ्रीस्टाइल व्हाइट, फेस्ट गोल्ड और नेबुला पर्पल कलर वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है। फोन अभी Vivo इंडिया वेबसाइट पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है और 27 जून से ऑफिशियल वेबसाइट, Flipkart, Amazon और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
