WhatsApp अब नहीं रहेगा फ्री? Status में आएंगे Ads, चैनल होंगे पेड, जानिए पूरा मामला

WhatsApp अब नहीं रहेगा फ्री? Status में आएंगे Ads, चैनल होंगे पेड, जानिए पूरा मामला
X

WhatsApp, जो अब तक विज्ञापन-मुक्त अनुभव के लिए जाना जाता था, अब अपने प्लैटफॉर्म पर विज्ञापन और पेड चैनल सब्सक्रिप्शन की सुविधा (WhatsApp New Feature 2025) शुरू कर रहा है. Meta ने हाल ही में इस बात की घोषणा की, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि कंपनी अब WhatsApp को भी अपने अन्य प्लैटफॉर्म्स की तरह मोनेटाइज करने की दिशा में बढ़ रही है.

Status में विज्ञापन: WhatsApp के “Updates” टैब में अब Status के बीच-बीच में विज्ञापन दिखाई देंगे. यह Instagram Stories की तरह काम करेगा, जहां यूजर्स को दोस्तों के स्टेटस के बीच में ब्रांड्स के प्रमोशनल कंटेंट दिखेंगे.

Promoted Channels: अब ब्रांड्स और क्रिएटर्स अपने चैनल्स को प्रमोट कर सकते हैं ताकि उन्हें ज्यादा विजिबिलिटी मिले. यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा, जो WhatsApp पर ऑडियंस बनाना चाहते हैं.चैनल एडमिन अब अपने फॉलोअर्स से एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए सब्सक्रिप्शन चार्ज कर सकेंगे. शुरुआत में Meta इससे कोई कमीशन नहीं लेगा, लेकिन भविष्य में 10% तक का हिस्सा लेने की योजना है.

यूजर्स के लिए क्या बदलेगा?

अगर आप WhatsApp का इस्तेमाल सिर्फ दोस्तों और परिवार से चैट करने के लिए करते हैं, तो आपके अनुभव में कोई बदलाव नहीं होगा.

लेकिन अगर आप Status या Channels का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको विज्ञापन और पेड कंटेंट का सामना करना पड़ सकता है.

Tags

Next Story