इस्राइली हमलों में अब तक ईरान में 406 लोगों की... ... एक घंटे में 20 ईरानी ड्रोन जमीदोंज... 13 लोगों की मौत के बाद नेतन्याहू ने दी धमकी- 'कीमत चुकानी होगी

X
By - Bhilwara Halchal |15 Jun 2025 4:39 PM
इस्राइली हमलों में अब तक ईरान में 406 लोगों की मौत
इस्राइल और ईरान ने रविवार को भी एक-दूसरे पर हमला जारी रखा जिसमें कई लोग मारे गए। जारी संघर्ष के बीच ओमान में ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर होने वाली वार्ता स्थगित कर दी गई है। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को धमकी दी है कि यदि उसने अमेरिका के किसी ठिकाने को निशाना बनाया तो अमेरिकी सेना पूरी ताकत से उसपर टूट पड़ेगी। हालांकि, ट्रंप ने यह भी कहा कि यदि दोनों पक्ष चाहें तो यह लड़ाई तुरंत रुक सकती है। एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान में इस्राइली हमलों में कम से कम 406 लोग मारे गए हैं और 654 अन्य घायल हुए हैं।
Next Story