वापस आकर नौकरी छोड़ दूंगा…आपकी सेवा करूंगा’, पायलट... ... 241 की मौत,एक यात्री ने दी मौत को मात, अस्पताल में चल रहा इलाज,265 शव पहुंचे देर रात

वापस आकर नौकरी छोड़ दूंगा…आपकी सेवा करूंगा’, पायलट... ... 241 की मौत,एक यात्री  ने दी मौत को मात, अस्पताल में चल रहा इलाज,265 शव पहुंचे देर रात
X

वापस आकर नौकरी छोड़ दूंगा…आपकी सेवा करूंगा’, पायलट बेटे के आखिरी शब्द बयां करते हुए छलक पड़ी पिता की आंखें

गुजरात के अहमदाबाद में आज 12 जून को एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विमान के 241 यात्री मारे गए। इस हादसे में विमान उड़ा रहे पायलट सुमित सभरवाल की भी मौत हो गई। इस हादसे की खबर पता चलते ही उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

इस हादसे के बाद पायलट सुमित सभरवाल के पिता के आसूं नहीं रूके। उन्होंने बताया कि मैं लंदन पहुंच कर फोन करूंगा, वापस आकर नौकरी छोड़ दूंगा और आपकी सेवा करूंगा। यही बेटे सुमित का आखिरी शब्द था। हमें क्या मालूम था कि, सुमित की आवाज हमेशा के लिये खामोश हो जाएगी। सुमित के ब्योबृद्ध पिता यही कहकर फफक कर रोने लगे। पिता को क्या मालूम था कि आने वाला दिन एक मनहूस खबर लेकर आएगी।

Tags

Next Story