शुरुआती रुझान में फिर से नीतीश कुमार की सरकार बनती... ... रुझानों में फिर नीतीश सरकार:NDA 190 सीट, महागठबंधन 50 पर आगे, JDU सबसे बड़ी पार्टी; तेजप्रताप पीछे, ओसामा आगे

By - Bhilwara Halchal |2025-11-14 04:25:20
शुरुआती रुझान में फिर से नीतीश कुमार की सरकार बनती दिख रही है। NDA 154 सीटों पर और महागठबंधन 77 सीटों पर आगे चल रही है। प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज रुझानों में किसी भी सीट पर लीड करती नहीं दिख रही है। वही निर्दलीय समेत अन्य 11 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।

Next Story
