कोलकाता को लगा पहला झटका, क्विंटन सस्ते में हुए... ... विराट और सॉल्ट की साझेदारी से आरसीबी ने जीता पहला मैच

By - Bhilwara Halchal |2025-03-22 14:15:03
कोलकाता को लगा पहला झटका, क्विंटन सस्ते में हुए कैच आउट
कोलकाता टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। क्विंटन डी कॉक और सुनील नरेन क्रीज पर आए हैं। पहले ही ओवर में क्विंटन को जीवन दान मिला। तीसरे गेंद पर सुयश शर्मा ने उनका कैच छोड़ा। हालांकि, अगली गेंद पर क्विंटन कैच आउट हुए। उन्होंने 4 गेंदों पर 4 रन बनाए। जोश हेजलवुड ने आरसीबी को पहली सफलता दिलाई।
Next Story
