कॉस्ट कैसे कम हो, इस फोकस करना है पीएम ने... ... पाकिस्तान को चेतावनी. इस बार डबल दिवाली, GST में सुधार होंगे; करों में कटौती होगी', प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना आज से लागू

 कॉस्ट कैसे कम हो, इस फोकस करना है

पीएम ने कहा, MSMEs का लोहा दुनिया मानती है। हम कॉम्प्रिहेंसिव, इंटीग्रेटेड विकास की राह पर जाना चाहते हैं। हमें विश्व बाजार में अपने सामर्थ्य का लोहा मनवाना है तो हमें क्वालिटी में नई ऊंचाइयों पर जाना होगा। दुनिया क्वालिटी चाहती है। हमारे प्रोडक्शन की कॉस्ट कैसे कम हो, इस पर काम करें। दाम कम, लेकिन दम ज्यादा हो, इस भाव को लेकर आगे बढ़ना है।

 

 मेरा देश खिलौने एक्सपोर्ट कर रहा

पीएम ने कहा, 'विमेन सेल्फ हेल्प ग्रुप ने कमाल कर दिया है। उनके प्रोडक्ट्स दुनिया में जाने लगे हैं। मैंने मन की बात में खिलौनों की बात की थी। आज मेरा देश खिलौने एक्सपोर्ट करने लग गया है। देश के लोगों हर रुकावटों से मुक्ति मिले तो लोग कर सकते हैं। दोस्तों, अपने आइडियाज को मरने मत देना। ये आने वाली पीढ़ी को रास्ता दिखाएगा। आइए, इनीशिएटिव लीजिए। सरकार के नियमों में बदलाव करना है, मुझे बताइए। 2047 दूर नहीं है, हम एक भी पल गंवाना नहीं चाहते। ये आगे बढ़ने का अवसर है। सरकार और मैं आपके साथ हूं। हम नया इतिहास बना सकते हैं।'

 लाखों स्टार्टअप्स देश को इनोवेशन को ताकत दे रहे

पीएम मोदी ने कहा, 'EV के लिए जिन चीजों के जरूरत है, वे हमारी होनी चाहिए। कोविड के समय काफी चीजों के लिए विदेशों पर निर्भर थे। इसके बाद कई चीजें भारत के युवाओं ने बनाईं। हमने वैक्सीन बनाई। आज लाखों स्टार्टअप्स देश को इनोवेशन को ताकत दे रहे हैं। मुद्रा योजना से करोड़ों युवा, बेटियां अपना खुद का कारोबार कर रहे हैं। दूसरों को भी अपने पैरों पर खड़े होने की ताकत दे रहे हैं।

Tags

Next Story