पीएम मोदी ने कहा कि अगली पीढ़ी के सुधार के लिए... ... पाकिस्तान को चेतावनी. इस बार डबल दिवाली, GST में सुधार होंगे; करों में कटौती होगी', प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना आज से लागू

By - Bhilwara Halchal |2025-08-15 03:01:30
पीएम मोदी ने कहा कि अगली पीढ़ी के सुधार के लिए हमने एक टास्क फोर्स गठित करने का निर्णय लिया है। वर्तमान नीतियां 21वीं सदी और वर्तमान वातावरण के अनुकूल तैयार हो। उसका समयबद्ध तरीके से काम हो इसके लिए हमने टास्क फोर्स का गठन किया है। हमारे लघु उद्योग हों, गृह उद्योग हों, व्यवस्था में बदलाव के कारण उन्हें बड़ी ताकत मिलेगी। टास्क फोर्स सभी तरह के उद्योगों के लिए काम आसान बनाएगी।
Next Story
