क्रैश विमान का DVR और ब्लैक बॉक्स... ... विमान का लोहा तक पिघल गया वहा हुए ये चमत्कार, आप भी रहे जायेगे हैरान ....

By - Bhilwara Halchal |13 Jun 2025 10:37 AM
क्रैश विमान का DVR और ब्लैक बॉक्स बरामद

गुजरात के आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने अहमदाबाद एअरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया के विमान के मलबे से डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR) बरामद कर लिया है।
प्लेन क्रैश कैसे हुआ था, इसके साक्ष्य जुटाने में ये DVR काफी मदद करेगा। DVR बोइंग 787 ड्रीमलाइनर के मलबे के बीच पाया गया, जो सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एअरपोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटना का शिकार हो गया था।
कहां क्रैश हुआ विमान?
विमान मेघानी नगर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ था और प्लेन का पिछला हिस्सा बीजे मेडिकल कॉलेज के यूजी हॉस्टल के मेस पर गिरा था। विमान हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद गुजरात ATS के एक अधिकारी ने बताया कि हमने मलबे से DVR बरामद किया है।
Next Story