न्यूजीलैंड को 13वें ओवर में 75 के स्कोर पर तीसरा... ... टीम इंडिया 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीती:न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया, रोहित की कप्तानी में 9 महीने में दूसरा ICC खिताब


न्यूजीलैंड को 13वें ओवर में 75 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। कुलदीप यादव की फिरकी का कमाल देखने को मिला है। उन्होंने रचिन रवींद्र के बाद केन विलियम्सन को भी पवेलियन भेजा। कुलदीप ने विलियम्सन का कैच अपनी ही गेंद पर लपका। वह 11 रन बना सके। फिलहाल डेरिल मिचेल और टॉम लाथम क्रीज पर हैं। इससे पहले रचिन 37 रन और विल यंग 15 रन बनाकर आउट हुए थे। यंग को वरुण ने पवेलियन भेजा। 13 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट पर 77 रन है।

Tags

Next Story