हनुमानगढ़ में ऐच्छिक ब्लैक आउट की अपील,जिला कलेक्टर... ... भारत ने PAK जेट मार गिराया, फिलहाल पुष्टि नहीं,नौसेना का अरब सागर से पाकिस्तान पर अटैक,जंग में उतरा INS विक्रांतबॉर्डर पर रहे लोगों की बंकर में शिफ्टिंग

By - Bhilwara Halchal |2025-05-08 18:40:27
हनुमानगढ़ में ऐच्छिक ब्लैक आउट की अपील,जिला कलेक्टर ने जारी किए आदेश
वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर काना राम ने जिलेवासियों से ऐच्छिक ब्लैकआउट को लेकर अपील जारी की है। जिला कलेक्टर ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के व्यापक हित में जिलेवासी रात्रिकालीन समय में सभी अनावश्यक रोशनी वाले उपकरणों को बंद रखें। उन्होंने विशेष रूप से शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक घरों की सभी लाइटें बुझाए रखने का अनुरोध किया है। जिला कलेक्टर ने बताया कि यह कदम संभावित अनिवार्य ब्लैकआउट के दौरान ज्यादा प्रभावशाली साबित होगा।
Next Story
