दुर्गा माता मंदिर में भव्य भजन कीर्तन

X
By - भीलवाड़ा हलचल |17 April 2024 6:01 PM IST
भीलवाड़ा। पिछले 17 वर्षो से निरन्तर दरबार में दोनों नवरात्री में महिला मण्डल द्वारा भव्य भजन कीर्तन का आयोजन किया जा रहा हैं आज मातारानी का दिव्य श्रृंगार किया गया। ललिता राठी , शारदा दरगड, ललिता जैन और साथियों के द्वारा भव्य भजनों की प्रस्तुति दी गई। भावभरे अश्रु के साथ *खुशी खुशी कर दो विदा नवरात्रे मां के पुरे हुवे* गाते हुए मातारानी को विदाई दी गई । चन्द्र कांता बाहेती, रेणु सोमानी, दिव्या सोनी, शीला जागेटिया, मिनाक्षी मुंदड़ा का पूरा सहयोग रहा।
Tags
Next Story
