विनेश को सिल्वर मेडल मिलने की उम्मीद: रेसलर की अपील पर आज CAS करेगा सुनवाई

X
By - राजकुमार माली |9 Aug 2024 9:59 AM IST
, नई दिल्ली। भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल मिलेगा नहीं है। इस पर आज फैसला होगा। ओलंपिक से डिसक्वलिफाई किए जाने के खिलाफ विनेश फोगाट ने CAS (Court of Arbitration for Sport) में अपील दायर की थी, जिस पर आज सुनवाई होना है। यह सुनवाई दोपहर 1.30 बजे की जाएगी।संयुक्त सिल्वर मेडल देने की मांग
विनेश फोगाट ने अपनी अपील में संयुक्त सिल्वर मेडल देने की मांग की है। उनकी ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे पक्ष रखेंगे। उम्मीद है कि विनेश को सिल्वर मेडल दिया जा सकता है।
Next Story
