श्री सिद्धि विनायक हॉस्पीटल में परामर्श शिविर 6 को

X
भीलवाड़ा l कोटा रोड तिलक नगर स्थित श्री सिद्धिविनायक हॉस्पिटल में पेट, आंत, पीलिया एवं लिवर रोग परामर्श शिविर 6 अप्रैल रविवार को आयोजित होगा l
शिविर में अहमदाबाद के अनुभवी एवं गोल्ड मेडलिस्ट गैस्ट्रोएंटरोलॉजी डॉ. अंकुर जैन द्वारा कब्ज ,पीलिया, पेट व आंत में छाले , पेट व सीने में जलन , खून की उल्टी या दस्त, पेनक्रियाटाइटिस , फैटी लीवर, हेपेटाइटिस बीमारियों का परामर्श एवं इलाज तथा एंडोस्कोपी और कोलोनोस्कोपी द्वारा जांच की जाएगी l
Tags
Next Story