दुकानदार ने किया दो भाइयों पर हमला, दोनों भर्ती

भीलवाड़ा बीएचएन। सौ फीट रोड पर एक दुकानदार ने कूलर रिपेयरिंग की राशि को लेकर उपजे विवाद के बाद दो भाइयों पर हमला कर दिया। हमले में घायल दोनों भाइयों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

प्रताप नगर थाने के सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र पाल ने बताया कि गोकूल विहार निवासी नारायण व उसके भाई रतन पुत्र मांगू बैरवा ने अपना कूलर रिपेयरिंग के लिए 100 फीट रोड पर स्थित एक दुकानदार को दिया था। दुकानदार ने 800 रुपये में रिपेयरिंग की बात कही। इसके बाद जब वे कूलर लेने गये तो दुकानदार ने उनसे 950 रुपये मांगे। इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच बोलचाल हो गई। आरोप है कि दुकानदार ने दोनों भाइयों पर हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गये। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Next Story