करंट से किसान की मौत

By - भीलवाड़ा हलचल |19 April 2024 7:36 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। करेड़ा थाने के डोड खेड़ा गांव के एक किसान की खेत पर मोटर चलाते वक्त स्टार्टर से करंट लगने से मौत हो गई।
करेड़ा पुलिस ने बताया कि डोड खेड़ा निवासी नारायण पुत्र गोकुल लुहार सुबह दस बजे घर से खेत पर पशुओं के पानी पीने के लिए बनी पो भरने के लिए गये। नारायण घर नहीं लौटे तो बेटा पारस लुहार खेत पर गया। पारस को उसके पिता नारायण खेत पर बने कमरे में स्टार्टर के पास अचेतावस्था में मिले। पारस, पिता को करेड़ा अस्पताल ले गया। जहां डॉक्टर्स ने नारायण को मृत घोषित कर दिया। करेड़ा पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
Next Story
