पपीते की ओट में डोडा-चूरा की तस्करी करते पंजाब का चालक गिरफ्तार, ट्रक जब्त

भीलवाड़ा बीएचएन। मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ पुलिस ने एक और कार्रवाई करते हुये पपीते की ओट में तस्करी कर ट्रक से ले जाया जा रहा 24 किलो 300 ग्राम डोडा-चूरा जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया।
गुलाबपुरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुये मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत गुलाबपुरा थाना प्रभारी पूरणमल मीणा के नेतृत्व में पुलिस ने हाइवे पर नाकाबंदी की। इस दौरान देर रात 3.40 बजे भीलवाड़ा की ओर से आये ट्रक को पुलिस ने रोका। चैक करने पर ट्रक के केबीन में दो प्लास्टिक कट्टों में रखा 24 किलो 300 ग्राम डोडा-चूरा मिला। पुलिस ने ट्रक सहित डोडा-चूरा जब्त कर चालक दूधाल, जिला लुधियाना पंजाब निवासी हरपाल सिंह 40 पुत्र परषोत्तमसिंह जट सिख को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि यह डोडा-चूरा तस्करी ट्रक में पपीते की ओट में की जा रही थी। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ कांस्टेबल सुभाष चंद्र, रामनिवास सिंह, संजय सिंह, देशराज शामिल थे।
