ग्रामीण को अगवा कर पीटा, जनप्रतिनिधि के बेटे सहित चार पर आरोप, बड़लियास पुलिस ने दर्ज नहीं की एफआईआर, परिवाद में रखा

ग्रामीण को अगवा कर पीटा, जनप्रतिनिधि के बेटे सहित चार पर आरोप, बड़लियास पुलिस ने दर्ज नहीं की एफआईआर, परिवाद में रखा
X

भीलवाड़ा बीएचएन । बजरी परिवहन से संबंधित मैसेज डालने को लेकर एक ग्रामीण को स्कॉर्पियो से आये लोगों ने अगवा कर लिया और मारपीट कर मोबाइल भी छीन लिया। पीडि़त ने एक जनप्रतिनिधि के बेटे सहित चार लोगों को आरोपित बनाते हुये बड़लियास थाने में रिपोर्ट दी, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेने के बजाय शिकायत को परिवाद में रख लिया।

बड़लियास निवासी कृष्णचंद पुत्र मांगीलाल गाडरी ने बड़लियास पुलिस को शिकायत दी, जिसमें बताया कि वह 20 अप्रैल को शाम साढ़े छह से सात बजे के बीच बस स्टेंड, बड़लियास पंचायत के बाहर खड़ा था, तभी एक काले रंग की स्कॉर्पियो में प्रकाश शर्मा व एक अन्य व्यक्ति आया। आरोप है कि इन लोगों ने गाडरी के साथ मारपीट की ओर दोनों ने उसे स्कॉर्पियो में धकेल दिया। ये लोग उसे जित्या की ओर लेकर रवाना हुये। रास्ते में उसके साथ लात-घुसों से मारपीट की। उसका मोबाइल छीनकर बंद कर दिया और उसे भाकलिया की ओर ले गये।

गाडरी ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि प्रकाश ने उसके फोन से जनप्रतिनिधि के बेटे से बता करवाई और कहा कि तुम रेत के बारे में गलत मैसेज क्यूं डाल रहे हो। उसने यह भी कहा कि इसे मेरे पास ले आओ, मैं, इसे समझा दूंगा। इस पर दोनों ने गाडरी के फोन से रेत परिवहन बाबत गलत मैसेज डालकर उससे कहा कि तू किसके कहने पर यह रेत के मैसेज डाल रहा है। हमें पता है। इसके बाद वे, गाडरी को सवाईपुर गैस एजेंसी के पास गाड़ी में बैठे जनप्रतिनिधि के बेटे के पास ले गया। उसके साथ राजेश शर्मा भी था। वहां गाडरी के साथ चारों लोगों ने मारपीट की और उससे कहा कि रेत परिवहन के मैसेज क्यूं डाल रहा है। तू किसके कहने पर मैसेज डाल रहा है, उसका ईलाज कर देंगे। यह कहते हुये फिर से उसके साथ मारपीट की। गाडरी को उसी गाडी में बैठाकर प्रकाश व उसका साथी सवाईपुर होते हुये जित्या में पटक गये। जहां गाडरी बेहौश हो गया। वहां कुछ हौश आया तो बाइक सवार राहगीर को उसने हाथ दिया, जो रात साढ़े नौ बजे के लगभग उसे बड़लियास बस स्टैंड पर छोड़ गया। उधर, पीडि़त की रिपोर्ट पर बड़लियास पुलिस ने गंभीरता दिखाकर कार्रवाई करने के बजाय रिपोर्ट को परिवाद में रख लिया।

उधर, थाना प्रभारी से जब इस बारे में जानकारी चाही तो उनका कहना था कि रिपोर्ट मिली है। परिवाद में रखकर जांच कर रहे हैं।

Next Story