होटल संचालक पर हमला, सिर पर किया वार, बाइक से कुचल दिया पैर

भीलवाड़ा बीचएचएन। शाहपुरा जिले में एक व्यक्ति ने होटल संचालक के सिर पर वार कर बाइक से पैर कुचल दिया। इस घटना को लेकर पीडि़त ने शक्करगढ़ थाने में आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अमरगढ़ निवासी दिलीप कुमार वर्मा पुत्र मदनलाल वर्मा ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि रात 11 बजे उसके होटल पर आरोपित अशोक मीणा आया। अशोक वहां गाली-गलौच करने लगा। दिलीप ने मना किया तो उसके साथ आरोपित ने मारपीट की ओर सिर पर वार किया। इसके बाद आरोपित भागने लगा तो दिलीप ने उसे रोकने का प्रयास किया। इस पर अशोक ने दिलीप के पैर पर बाइक चढ़ा दी। इसके बाद आरोपित भाग छूटा। पीडि़त होटल संचालक दिलीप की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।

Next Story